कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज में बुधवार को दस वर्षीय बालक के साथ एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. परिजनों ने बालक को स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया है.
वहीं बच्चे के बयान पर स्थानीय थाना में एक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार हफलागंज निवासी एक बच्च शादी समारोह में गया था. घर के सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. बच्चे को नींद आने लगी तो वह बिस्तर देख कर सो गया. उसकी नींद खुली, तो समीप सो रहे युवक अमर पासवान यौनाचार कर रहा था. इससे बालक घायल हो गया.
परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो बालक को अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने घायल बालक का बयान दर्ज किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष टूनटून पासवान ने बताया कि अमर विश्वास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.