तूफान से फसल को हुई क्षति का जायजा लेने देर से सांसद के आने पर ग्रामीणों में दिखा आक्रोशफोटो नं. 33 कैप्सन-सांसद को आपबीती सुनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, कदवा21 अप्रैल को चक्रवाती तूफान से कदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हुई भारी तबाही का 12 दिनों बाद जायजा लेने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का क्षेत्र के लोगों व पीडि़त परिवारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कटिहार सांसद तारिक अनवर चक्रवाती तूफान से पीडि़त परिवारों का हालचाल लेने प्रखंड के शिकारपुर, बिझाड़ा, तैयबपुर, धपरसिया, धनगामा, चौनी आदि गांव पहुंचे, तो उन्हें क्षेत्र में देर से आने पर लोगों ने खरी खोटी सुनायी. सांसद के साथ पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि इनामुल हक आदि मौजूद थे. यहां तक की कुरूम ग्राम में राहत हुसैन उर्फ मानू ने सांसद श्री अनवर को नमक का पैकेट देकर नमक हलाली करने का आग्रह तक कर दिया. श्री अनवर को सर्वाधिक आक्रोश का सामना प्रखंड के शिकारपुर व बिझाड़ा पंचायत में झेलना पड़ा. शिकारपुर पंचायत के मुखिया वसीम अख्तर, सरपंच आले रसूल, उपसरंपच नूर निगार, अंसार आलम, बिझाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया मो मसूद आलम, मुखिया पति सैदूर रहमान, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, बेलौन पंचायत के पूर्व मुखिया मो शाहिद आलम, मो मासूम अंसारी, मो इस्तियाक, मो आजाद, कैशर आलम, मो शमरूल, इम्तियाज, हमीदूर रहमान, मनोज दास, मंटू साह, कुबेर राय आदि लोगों ने सांसद को क्षेत्र में हुई तबाही से अवगत कराते हुए पीडि़त परिवारों को अविलंब राहत सामग्री दिलाने की मांग की.
BREAKING NEWS
पीडि़तों के आक्रोश का सामना करना पड़ा सांसद को
तूफान से फसल को हुई क्षति का जायजा लेने देर से सांसद के आने पर ग्रामीणों में दिखा आक्रोशफोटो नं. 33 कैप्सन-सांसद को आपबीती सुनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, कदवा21 अप्रैल को चक्रवाती तूफान से कदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हुई भारी तबाही का 12 दिनों बाद जायजा लेने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement