कटिहार: नेपाल व भारत में भूकंप के पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए व उनके दुख की इस घड़ी में सहभागिता निभाते हुए स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से संध्या 6.30 बजे शहर के शहीद चौक पर कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. बच्चों द्वारा टाउन हॉल के समीप एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला.
इस आयोजन में विद्यालय के करीब 100 बच्चों ने शिरकत की. कैंडल मार्च के उपरांत बच्चों ने इस भीषण त्रसदी में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. बच्चों के द्वारा सारे शहर के नागरिकों व अभिभावकों से अपील किया कि इस भयानक भूकंप की त्रसदी में हर तरह से शारीरिक, आर्थिक व मानसिक योगदान देकर संकट की इस घड़ी में हम सभी एक साथ खड़े रहें. इस कैंडल मार्च का नेतृत्व विद्यालय के कप्तान नैनसी सिंह ने किया.
विद्यालय के काउंसिल सदस्य मुस्कान, आदर्श डोकानिया, नीरज, प्रियांशी, प्रशांत, हर्ष तमाखुवाला, रिचा, आस्था, श्रेया, राहुल, रूपेश, अंकित, रिशव सिंघानिया, सृष्टि आदि ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने का काम किया. छात्र-छात्रओं में हर्ष अग्रवाल, विश्वप्रिया, इसा वाजारे, सौभाग्य मोनल, शशांक, प्रभाकर, संगम, ट्वींकल वर्मा, पोलोमी, आकांक्षा मित्तल, रिमङिाम, रिषभ नहाटा, मयंक मुदगल आदि की भूमिका सराहनीय रही. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार ने बच्चों के समाज सेवा के प्रति लगाव की सराहना की. विद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास ने बच्चों में मानवचित गुणों के विकास पर प्रकाश डाला. साथ ही विपरीत परिस्थितियों में एकजुटता दिखाने के लिए बच्चों को धन्यवाद दिया. उप प्राचार्य श्री जयदीप चटर्जी, वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार, मोना यादव, रतना दास गुप्ता, सुप्रिता सुर, आयरा वैलेसकी, संजय चटर्जी, पुरणोंदू दास, सुदर्शन गुप्ता, सुनिता शर्मा, मिथिलेश पदमाकर, सुब्रत बासु, चंद्र भूषण कार्तिक, सुधीर कुमार ठाकुर, बिनोद झा, अर्चना झा, पल्लव चटर्जी आदि शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही.