प्रभात खबर यह आकलन करने में जुटी है कि अगर भूकंप व आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा आती है, तो कटिहार जिला उससे मुकाबला के लिए कितना तैयार है. खास कर शहरी व रिहायशी इलाके को फोकस कर प्रभात खबर इस बात का पड़ताल कर रही है कि कटिहार शहर का विकास तथा विभिन्न प्रकार के भवन भूकंपरोधी व तूफानरोधी है या नहीं. प्रभात पड़ताल में यह बात साफ उजागर हुई है कि न केवल निजी भवन के निर्माण में भवन निर्माण नियमावली के मानक की अनदेखी हुई है, बल्कि कई सरकारी व निजी भवन की जजर्रता उसकी व्यथा को खुद बयां कर रही है.
मंगलवार को प्रभात खबर ने यह पड़ताल करने की कोशिश की है कि छत पर कितने मोबाइल टावर लगे हैं. अगर भूकंप अथवा तेज आंधी आयी तो सर्वाधिक नुकसान छत पर लगे मोबाइल टावर वाले मकान व उसके आसपास के घरों को हो सकता है. दूसरी ओर कई सरकारी भवन जजर्र है. जजर्र भवन ही सरकारी कामकाज निबटाने जा रहे हैं. प्रभात पड़ताल की दूसरी किस्त यहां प्रस्तुत की जा रही है.