कटिहार . जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा के समय धैर्य व सावधानी की अधिक जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका रविवार को भी महसूस किया गया. भूकंप को देखते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. जबकि मंगलवार तक विद्यालय में पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गयी है. वह स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को भूकंप से दो लोगों की जान चली गयी. दोनों व्यक्ति के परिजन को मुआवजा के रूप में चार-चार लाख की राशि दी गयी है. जिला वासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में साहस, धैर्य व सावधानी से काम लें तथा अफवाह से बिल्कुल दूर रहें. जिला प्रशासन हर घड़ी आम लोगों के साथ है. शनिवार को प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने भी पूरी स्थिति की समीक्षा की है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर मंगलवार तक विद्यालय में पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
मंगलवार तक विद्यालय बंद, अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
कटिहार . जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा के समय धैर्य व सावधानी की अधिक जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका रविवार को भी महसूस किया गया. भूकंप को देखते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement