30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर किया घेराव

फोटो नं. 46 कैप्सन-घेराव करते किसान.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता के मनरेगा भवन में तूफान पीडि़तों ने मुखिया प्रतिनिधि मो अनजार आलम का घेराव करते हुए राहत की मांग की. मक्का, गरमा धान, केला की फसल क्षति होने से क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए घंटों मुखिया प्रतिनिधि को घेरे रखा. ग्रामीण […]

फोटो नं. 46 कैप्सन-घेराव करते किसान.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता के मनरेगा भवन में तूफान पीडि़तों ने मुखिया प्रतिनिधि मो अनजार आलम का घेराव करते हुए राहत की मांग की. मक्का, गरमा धान, केला की फसल क्षति होने से क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए घंटों मुखिया प्रतिनिधि को घेरे रखा. ग्रामीण फारुख आजम, निसार आलम, मुख्तार आलम, सोहराब, सैरूद्दीन, मंजूर, अजीजुद्दीन, मजीद, शाहनवाज, शीमी आदि ने बताया कि घर का छप्पर उड़ गया है. फसल नष्ट हो गया है. तीन दिन गुजरने के बाद भी अंचल से आज तक एक कर्मी भी नहीं आया है. ऐसे में विवश होकर लोगों ने मुखिया का घेराव कर राहत की मांग कर रहे हैं. वहीं उपमुखिया एकरामूल हक, सरपंच साबेरी खातून, उपसरपंच मो परवेज, वार्ड सदस्य निसार, सज्जाद, अब्दुल मन्नान, मोहफीज, नैयर आदि ने भी ग्रामीणों के साथ राहत की मांग करते हुए सीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें