17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाजन से कर्ज लेकर की थी खेती सब कुछ हो गया बरबाद

फोटो नं. 50 से 55 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात्रि आये भीषण तूफान एवं वर्षा से फसल एवं घरों को व्यापक क्षति पहुंची है. किसानों ने बैंक एवं महाजन का ऋण लेकर खेती की थी. सच ही कह गये बुजुर्गों ने, भाग्य के आगे कर्म के पहले सब कुछ […]

फोटो नं. 50 से 55 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात्रि आये भीषण तूफान एवं वर्षा से फसल एवं घरों को व्यापक क्षति पहुंची है. किसानों ने बैंक एवं महाजन का ऋण लेकर खेती की थी. सच ही कह गये बुजुर्गों ने, भाग्य के आगे कर्म के पहले सब कुछ व्यर्थ है. आइए! क्या कहते हैं किसान मो शहाबुद्दीन साकिन कुरसंडा ने बताया कि तकरीबन 12 हजार राशि महाजन से ऋण लेकर तकरीबन 85 डिसमिल मकई की खेती की थी. आंधी ने तो घर बरबाद किया ही साथ ही मकई नष्ट होने से तकरीबन 12 हजार रुपये कर्ज के रूप में माथे पर लद गयी. महिला किसान बेगम खातून साकिन कुरसंडा ने बताया कि 15 हजार रुपये महाजन से ऋण लेकर तकरीबन चार बीघा मकई की फसल लगायी थी. आंधी ने घर व फसल बरबाद किया ही ऊपर से चार बच्चे का पेट का अनाज एवं 15 हजार महाजन का ऋण लदा कर चला गया. गृह स्वामी बुलाकी राय साकिन बरझल्ला ने बताया कि बैशाख में बेटा-बेटी की शादी होती, आंधी ने फसल के साथ घर भी गिरा दिया अब शादी कैसे होगी. वहीं फटकन राय, नीरा देवी एवं पंच चामो देवी साकिन बरझल्ला ने बताया कि गरीबी से तड़प रही हूं. ऊपर से आंधी ने घर एवं फसल बरबाद कर और मजबूर बना दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने प्रखंड भ्रमण कर कृषि पदाधिकारी प्रदीप झा को फसल क्षति आकलन करने का निर्देश दिया. इधर ग्रामीणों ने फसल क्षति एवं घर क्षति जांच कर मुआवजा की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें