30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल रहा है अवैध शराब का कारोबार

कटिहार. सालमारी ओपी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. यह सब प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. क्षेत्र की बात की जाये तो सालमारी (ढोलमार) मुकरिया नारायणपुर चौक, अरिहाना, गुठैली में कंपोजिट शराब दुकान है, लेकिन सालमारी ओपी क्षेत्र में दर्जनोें जगहों पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है जिससे […]

कटिहार. सालमारी ओपी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. यह सब प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. क्षेत्र की बात की जाये तो सालमारी (ढोलमार) मुकरिया नारायणपुर चौक, अरिहाना, गुठैली में कंपोजिट शराब दुकान है, लेकिन सालमारी ओपी क्षेत्र में दर्जनोें जगहों पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है जिससे पुलिस अंजान है. सालमारी बाजार में एक दर्जन से भी अधिक परचुनिया अवैध शराब का कारोबार कर रहे है. इसके अलावे मंजरिया, चांदपुर, घोरदह, बहरखाल, ताहिरपुर, छोगरिया, जितवारपुर, नौरंगा, बाघ छोगरिया, हाजीनगर, लौधिया चौक, नौआ टोली में अवैध शराब दुकान चल रहे हैं यहां तक कि बेनीजलालपुर के नाम से कंपोजिट दुकान बेनीजलालपुर में होनी चाहिए जबकि यह लाइसेंसी दुकान बठोरा गांव में सालमारी रेलवे स्टेशन के पास चल रही है. चुकी सालमारी में शराब माफियाओं की चलती है इसलिए इसके विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग भी कार्रवाई करने से कतराती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें