प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित जताहार सार्वजनिक खेल मैदान को अंचल कार्यालय के द्वारा बंदोबस्ती किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पूर्व विधायक कॉमरेड मुनाफ आलम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मैदान के आसपास के लोगों का एकमात्र खेल मैदान है. जहां उनके द्वारा वर्ष भर में कई बार टूर्नामेंट आदि का भी आयोजन किया जाता है. इससे हजारों लोगों का मनोरंजन होता है. पूर्व विधायक श्री आलम के अनुसार चूंकि यह क्षेत्र बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है एवं प्रत्येक वर्ष यहां बाढ़ का प्रकोप होता है. अत: उस समय यह मैदान यहां के लोगों का एकमात्र जीने का सहारा होता है और यदि बंदोबस्ती के जरिये इसे ग्रामीणों से छीन लिया जाता है तो यह पूरे समाज के लिए घातक होगा. अंचल कार्यालय के इस कदम से आक्रोशित लोगों में जहां तनाव का माहौल है. मौके पर मो इनामुल हक, मतिउर रहमान, मोजीबुर रहमान, मो सईद, मो अजीजुल हक, अब्दुल कुद्दुस, मंजूर आलम, सईदूल रहमान, जावेद अली, मो काजीम, मो कमीरूद्दीन, प्रो असीमुद्दीन व पूर्व विधायक ने अविलंब अंचल कार्यालय से इस पर पुन: विचार करने के लिए बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की है. अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
खेल मैदान को बंदोबस्ती किये जाने पर प्रदर्शन
प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित जताहार सार्वजनिक खेल मैदान को अंचल कार्यालय के द्वारा बंदोबस्ती किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पूर्व विधायक कॉमरेड मुनाफ आलम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मैदान के आसपास के लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement