कुरसेला: छह करोड़ की राशि से शीघ्र ही कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ होंगे. राज्य सरकार ने इस कार्य योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए राशि का आवंटन भी कर दिया है. निकट के दिनों में कटाव निरोधी कार्य के लिए टेंडर भी निकल जायेगा. यह जानकारी पूर्व सांसद से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश यादव ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को दूरभाष पर दी.
श्री यादव ने कहा कि कुरसेला प्रखंड में गंगा नदी के भीषण कटाव प्रकोप पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तत्काल कटाव निरोधी कार्य कराने का फैसला लिया गया है. इसके लिए क्षेत्र के जनता की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री का आभार प्रकट करते हैं.
छह करोड़ राशि से यह कटाव निरोधी कार्य तत्काल होगा. केंद्र सरकार से कटाव निरोधी कार्य में आवंटन मिलने के बाद इसका विस्तार और मजबूत स्वरूप हो सकेगा. कटाव से कई गांवों को सुरक्षा प्रदान करने में तत्काल निरोधी कार्य कारगर सिद्ध होंगे. राज्य सरकार विशेष और ठोस निरोधी कार्य का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज चुकी है. इसकी मंजूरी भारत सरकार से मिलने की उम्मीद है. श्री यादव ने कहा कि गंगा नदी का कटाव रुख विनाशक बना हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के पत्थल टोला, खेरिया, तीनधरिया, बालू टोला, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही, गुमटी टोला सहित कई गांवों पर गंगा कटाव के खतरे से अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है.