कटिहार: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कटिहार के एजेंसी जीवन ज्योति संस्था के प्रोपराइटर बीके सिंह उर्फ विरेन्द्र कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह डीएस कॉलेज निवासी के विरुद्ध विद्युत कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने नगर थाना में आवेदन देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें कार्यपालक अभियंता श्री भगत ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि कटिहार में विद्युत कार्य के लिए मानव बल उपलब्ध कराने से संबंधित पैनल एजेंसी का एकरारनामा किया गया था, जिसे लेकर नौ मानव बल विद्युत कर्मी उसके एनजीओ में कार्य कर रहे थे.
एकरारनामा के तहत विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत ऑपरेटर को छह हजार का 90 फीसदी 5400 सौ रुपये, विद्युत मेंटेनेंस कार्य में लगाये गये मानव बल को 4500 रुपये एनजीओ की दर से भुगतान करना था. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि जीवन ज्योति के प्रोपराइटर बीके सिंह के विरुद्ध शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.