फोटो नं. 6 कैप्सन – पीडि़त दुकानदारप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर पिछले शनिवार देर रात आग लगने से 16 दुकान जल गये थे. दुकानदारों को प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई सहायता नहीं मिली है. इसके अलावे मनिहारी गंगा तट के दुकानदारों पर दमकल कर्मी ने दमकल को क्षतिग्रस्त व जानलेवा हमला को लेकर मनिहारी थाना में प्राथमिक दर्ज करा दी है. दुकानदारों के दुकान भी जल गये व प्राथमिकी भी दर्ज हो गयी. इससे दुकानदार काफी परेशान हैं. दुकानदारों को अब तक कोई सहयोग भी नहीं मिल पा रहा है. अगलगी के पीडि़त दुकानदारों ने सांसद तारिक अनवर से रविवार को न्याय की गुहार भी लगायी थी. दुकानदारों ने कहा था कि दमकल कर्मियों ने झूठे मामला में फंसाया है. दमकल देरी से आयी थी. दमकल में पानी भी नहीं था. इसके कारण लोग उग्र हो गये. सांसद ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. जिससे गंगा तट के अग्निपीडि़त दुकानदार काफी परेशान हैं. इस अगलगी की घटना में राजू सिंह, देव प्रताप गुप्ता, विनोद सिंह, मनोज ठाकुर, गणेश पंडित, पप्पू ठाकुर, सुमन तांती, दिलीप तांती, गोपाल राय, दिलीप पासवान, मुन्ना पासवान, मो फिरोज, बैजनाथ चौधरी, तूफानी ठाकुर, सुमन आदि के दुकान जले हैं. इस अगलगी की घटना में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है. अग्निपीडि़त दुकानदारों को अभी भी सहायता की आस है. दमकल कर्मी गृहरक्षक अशोक कुमार केशरी ने 13 नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदारों का कहना है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
अग्निपीडि़तों को न्याय की आश
फोटो नं. 6 कैप्सन – पीडि़त दुकानदारप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर पिछले शनिवार देर रात आग लगने से 16 दुकान जल गये थे. दुकानदारों को प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई सहायता नहीं मिली है. इसके अलावे मनिहारी गंगा तट के दुकानदारों पर दमकल कर्मी ने दमकल को क्षतिग्रस्त व जानलेवा हमला को लेकर मनिहारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement