30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन

बलिया बेलौन: बलिया बेलौन के बिझाड़ा पंचायत में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक भी सड़क नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. सोमवार को कुरूम के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शाहिदूर रहमान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के लिए अभियंता द्वारा शिकारपुर, कटार […]

बलिया बेलौन: बलिया बेलौन के बिझाड़ा पंचायत में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक भी सड़क नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. सोमवार को कुरूम के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शाहिदूर रहमान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के लिए अभियंता द्वारा शिकारपुर, कटार होते हुए सिंहरौल कसबा टोली सड़क, चांदपुर, बिझाड़ा की नापी की गयी.

यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना बुक में दर्ज होने के बावजूद आज तक काम शुरू नहीं हुआ. पक्की सड़क नहीं होने से हल्की वर्ष में भी सड़क कीचड़ युक्त होकर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है. पंचायत के लोगों को वर्ष में छह माह कठिनाई से गुजरना पड़ता है.

कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, अबू सोहेल, अरविंद चौधरी, उपेंद्र नाथ चौधरी, मुनतसीर आदि ने बताया कि सांसद, विधायक, विधान पार्षद की अनदेखी के कारण यहां सड़कें नहीं बन पा रही है. ऐसे में ग्रामीण विवश होकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. बिझाड़ा में शीघ्र प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क योजना का काम शुरू नहीं होता है, तो सड़क जाम किया जायेगा.

इसके बावजूद काम नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में पंचायत के लोग मताधिकार का बहिष्कार करने को विवश होंगे. लोगों ने डीएम से सड़क की जांच कर शीघ्र निर्माण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें