कदवा : प्रखंड के कुरूम हाट स्थित बीएसएनएल टावर ठप हो जाने से उपभोक्ता परेशान हैं. यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है. बीएसएनएल टावर को संचालित करने वाला जेनेरेटर भी खराब पड़ा हुआ है.टावर के ठप हो जाने के कारण कुरूम, बिझाड़ा, सिंहरौल, सबनपुर आदि गांव के मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं.
कुरूम ग्राम निवासी सह बिझाड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, श्रीकृष्ण चौधरी, मो आजाद, गुलाम सरवर, सूरज शर्मा, मो जुबेर, मो शमशेर आदि ने बताया कि बीएसएनएल सेवा ठप होने के एक सप्ताह बाद भी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं. उक्त लोगों ने बाधित मोबाइल सेवा चालू करने की मांग की है.