मनिहार : मनिहारी के बघार पंचायत के दारापार गांव में शनिवार सुबह वज्रपात से शिव कुमार यादव (55 ) की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी व अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
घायलों में चंकी देवी (35), पिंकी देवी (35), शैलेंद्र यादव (25), जितेंद्र यादव (22), प्रियंका (18), उदय यादव (25), जमुनी देवी (35), विरमा देवी (30) आदि शामिल हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, दूसरी ओर अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के झब्बू टोला में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से झब्बू टोला निवासी उजलेफा खातून (25) की मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी है.