प्राणपुर : कटिहार-प्राणपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी और आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभा बाजार निवासी जेहाना खातून (33)पति शेख जहां कटिहार से अपने घर ऑटो बीआर पी -2160 से अपने गांव जा रही थी.
उसी क्रम में मनिया पोखड़ भालगोड़ गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें जेहाना खातून सहित आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अन्य घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.