अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल छह पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान संपन्न हुई है. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 6964 है, जिसमें से 3788 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें से 65.26 प्रतिशत महिला एवं 51.14 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. गौरतलब है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में पैक्स चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल छह पंचायत में 19 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें भवानीपुर खट्टी पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गये. वहीं कई पंचायतों में भी सदस्य पद के लिए भी निर्विरोध चुने गये हैं. चुनाव संपन्न के बाद ट्रायसेम भवन में मतपेटी को सील कर वज्रगृह में सील किया गया. वज्रगृह को सील करते समय अनि जयराम चौधरी एवं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार सिंह, प्रखंड कर्मी अजय सिंह, राधेश्याम पोद्दार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपनारायण राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
महिलाओं में भी दिखा उत्साह
अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल छह पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान संपन्न हुई है. प्रखंड में कुल मतदाताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement