स्थल चयन समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षणसाढ़े पांच करोड़ की राशि होगी खर्चफोटो नं. 4 कैप्सन-प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करती जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नीलिमा लाल व अन्य.प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का गुरुवार को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नीलिमा लाल ने निरीक्षण किया. कटिहार-सोनैली पथ के डंडखोरा थाना के आगे स्थित प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण के दौरान जिला अवर निबंधक नीलिमा के साथ रामकिशुन ठाकुर सहित स्थानीय लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि दो-दिन पूर्व अपर समाहर्ता अशोक कुमार झा व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अपर समाहर्ता श्री झा ने कहा कि प्रस्तावित स्थल प्रखंड सह अंचल भवन के लिए काफी उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि सभी भू-स्वामियों ने भूमि देने के लिए अपनी सहमति दे दी है. भूमि अधिग्रहण में करीब 5.5 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एडीएम श्री झा ने कहा कि जिला पदाधिकारी ने पहले ही स्थल निरीक्षण कर भूमि अधिग्रहण का आदेश दे दिया था. जिला भवन निर्माण स्थल का चयन समिति के अधिकांश सदस्यों ने प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण कर उसे हर दृष्टिकोण से उपयुक्त बताया है. प्रखंड भवन निर्माण की प्रक्रिया में अब तेजी आयेगी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह, अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अख्तर हुसैन, भाजपा नेता फुल कुमार पोद्दार, वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह, रवि कुमार झा, बसीर अंसारी, कादिर खान, ललन मंडल, सचिन झा आदि मौजूद थे.
प्रखंड भवन के लिए शीघ्र होगा भूमि अधिग्रहण : एडीएम
स्थल चयन समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षणसाढ़े पांच करोड़ की राशि होगी खर्चफोटो नं. 4 कैप्सन-प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करती जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नीलिमा लाल व अन्य.प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का गुरुवार को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नीलिमा लाल ने निरीक्षण किया. कटिहार-सोनैली पथ के डंडखोरा थाना के आगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement