प्रतिनिधि, कटिहारविधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा एक अप्रैल से बिजली की दर बढ़ाये जाने पर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयला तथा तेल की लगातार गिर रही कीमतों के बावजूद राज्य में बिजली की दर घटाने की बजाय बढ़ायी जा रही है. ग्रामीण, शहरी तथा औद्योगिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को क्रमश: 10 पैसे तथा 15 पैसे प्रति यूनिट अधिक खर्च करने होंगे. राज्य में कुल मिला कर एक अप्रैल से विद्युत दर 2.5 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है. विद्युत कंपनियों की नॉन परफॉर्मिंग एवं नीतियों की गलती तथा ट्रांसमिशन और डिस्ट्रब्यिूशन लॉस को कम नहीं करने के कारण जनता को बिजली दर बढ़ा कर भुगतान करना पड़ेगा. बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं पर इससे सलाना 113 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. लोकहित के इस मुद्दे पर सदन में विचार-विमर्श के लिए विधायक श्री प्रसाद द्वारा लाये कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत किये जाने पर सदन के नेता नंद किशोर यादव के नेतृत्व में सभी भाजपा विधायकों ने बेल में आकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.
कटिहार विधायक ने विद्युत दर बढ़ाये जाने का मामला उठाया
प्रतिनिधि, कटिहारविधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा एक अप्रैल से बिजली की दर बढ़ाये जाने पर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयला तथा तेल की लगातार गिर रही कीमतों के बावजूद राज्य में बिजली की दर घटाने की बजाय बढ़ायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement