11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव निरोधी मांग को लेकर लालू प्रसाद यादव से मिला शिष्टमंडल

कुरसेला: पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिला और क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं के निदान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्व जिप सदस्य द्वारा राजद सुप्रीमो को बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र की तकरीबन पच्चीस हजार आबादी का गंगा कटाव से अस्तित्व खतरे में […]

कुरसेला: पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिला और क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं के निदान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्व जिप सदस्य द्वारा राजद सुप्रीमो को बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र की तकरीबन पच्चीस हजार आबादी का गंगा कटाव से अस्तित्व खतरे में बना हुआ है. सैकड़ों किसान जमीन कटने से भूमिहीन हो चुके हैं. वक्त रहते कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो एक बड़ी आबादी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

कटाव रोकने के लिए गाइड बांध पत्थर टोला से मधेली तक तटबंध व ठोकरों का निर्माण अभियंताओं के दल द्वारा आवश्यक कहा गया है. पूर्व जिप सदस्य श्री यादव ने उक्त आशय की जानकारी दूरभाष पर देते हुए बताया कि राजद सुप्रीमो को क्षेत्र के दल के संगठनात्मक स्थितियों से भी अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो से मिल कर गुलदस्ता और गीता भेंट किया गया. उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी मांग को लेकर शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व मंत्री जयप्रकाश यादव से भी मिलेंगे.

शिष्ट मंडल में राजद मजदूर सेल के उपाध्यक्ष रमानंद शर्मा, जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण साह, समेली के मोहन राम, नीतेश कुमार यादव, मिठुन कुमार, केशव कुमार, सुनील कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, जगदेव ठाकुर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें