17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के लिए आते हैं, मिलती है बीमारी

कटिहार: सदर अस्पताल स्थित टीबी वार्ड के उपरी तल पर पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किशनगंज की एक स्वयंसेवी संस्था अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. सरकारी योजना के अनुसार कुपोषित बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए पौष्टिक आहार देकर पोषण पुनर्वासित करना है. जब सोमवार को प्रभात खबर की टीम उक्त […]

कटिहार: सदर अस्पताल स्थित टीबी वार्ड के उपरी तल पर पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किशनगंज की एक स्वयंसेवी संस्था अल जफर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. सरकारी योजना के अनुसार कुपोषित बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए पौष्टिक आहार देकर पोषण पुनर्वासित करना है.

जब सोमवार को प्रभात खबर की टीम उक्त स्थल पर पहुंची, उस वक्त उक्त केंद्र में एक भी कुपोषित बच्च मौजूद नहीं था. सभी सीट खाली पड़े थे. परिसर व बच्चों के रहने वाला कमरा में गंदगी पसरा था. उक्त केंद्र पर उपस्थित एएफडी कंचन जायसवाल से जब जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि बच्चे सब छुट्टी में घर गये हैं.

उन्होंने कहा कि यहां कुपोषित बच्चों के साथ उनके साथ आये एक एटेंडेट को भोजन दिया जाता है. वैसे बच्चों को पौष्टिक भाजन आदि देने के बाद उसका वजन किया जाता है और जब वजन में आपेक्षित सफलता मिलती है, तभी उसे यहां से छोड़ा जाता है. हालांकि उक्त केंद्र के जरिये पौष्टिक आहार जो भी दिया जाता हो लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य होने या रहने के लिए जो वातावरण होना चाहिए, उसका नितांत अभाव पाया गया. ना तो खेलने आदि की कोई व्यवस्था दी गयी है और ना ही स्वच्छ वातावरण बनाये रखने की कोई व्यवस्था है.

कहते हैं सीएस
पोषण पुनर्वास केंद्र के मामले में जब पूछा गया तो सिविल सजर्न सुभाष चंद्र पासवान ने बताया कि नामित बच्चे को 21 दिन रखना है, उस दौरान यदि स्वास्थ्य में वृद्धि होता है तो उसे छोड़ देना है. उन्होंने कहा कि अभी छुट्टी में सभी बच्चे चले गये है. अब फिर से नामांकन करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें