21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर जलाने का आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर

आबादपुर . बारसोई प्रखंड के लगुआदासग्राम पंचायत स्थित उदयपुर ग्राम के आगजनी कांड संख्या 07/2015 (धारा 436, 427/34) में आगजनी के दस दिन बीत जाने के बाद भी चारों आरोपी मतिउर रहमान, जफरूल उर्फ जोको, जुबेर आलम, मो जाम ेमें से अब तक किसी की गिरफ्तारी नही होने से पीडि़त माबूद हुसैन पिता सलीमुद्दीन का […]

आबादपुर . बारसोई प्रखंड के लगुआदासग्राम पंचायत स्थित उदयपुर ग्राम के आगजनी कांड संख्या 07/2015 (धारा 436, 427/34) में आगजनी के दस दिन बीत जाने के बाद भी चारों आरोपी मतिउर रहमान, जफरूल उर्फ जोको, जुबेर आलम, मो जाम ेमें से अब तक किसी की गिरफ्तारी नही होने से पीडि़त माबूद हुसैन पिता सलीमुद्दीन का परिवार अति सदमे में हैं. ज्ञात हो कि अब से दस दिन पूर्व योजनाबद्ध तरीके से किये गये आगजनी में पीडि़त के अनुसार उक्त आरोपियों ने उसके तीन कमरे के घर तथा घर के सारे समान एवं दो मवेशियों को आग से खाक कर दिया था. पीडि़त के अनुसार चारों आरोपी आज भी सीना तान छुट्टा घूम रहे हैं तथा उल्टे उस पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं एवं ऐसा न करने पर पीडि़त को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उक्त दुहसाहस के दस दिन बाद भी इस केस में किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से पीडि़त परिवार को आये दिन किसी न किसी अनहोनी का भय सता रहा है तथा उनके अनुसार इस मामले में पुलिस के मुकदर्शक बने रहने से उनका कानून पर से भरोसा उठता जा रहा है. वहीं इस संबंध में आबादपुर थाना प्रभारी का कहना है कि अनुसंधान जारी है. मामले पर संवेदना व्यक्त करते हुए ‘पुकार’ लोक अधिकार मोर्चा के द्वारा अनुसंधान कार्य में तेजी लाते हुए अविलंब न्याय की मांग की गयी है ताकि लोगों का कानून पर से भरोसा कायम रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें