29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा चिकित्सक की हड़ताल से मरीज बेहाल

प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में संविदा चिकित्सक को नियमित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल हो गयी. चिकित्सक के अभाव में मरीज परेशान हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर के डॉ राहुल कुमार, डॉ प्रणव कुमार एवं डॉ कृष्ण मोहन […]

प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में संविदा चिकित्सक को नियमित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल हो गयी. चिकित्सक के अभाव में मरीज परेशान हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर के डॉ राहुल कुमार, डॉ प्रणव कुमार एवं डॉ कृष्ण मोहन साह ने बताया कि राज्य चिकित्सक संघ के आह्वान पर 22 फरवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य में 8500 डॉक्टर का पद रिक्त है. जिसमें संविदा के तहत मात्र 1800 पद पर कार्यरत हैं. जिसमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संघ के आह्वान पर नियमित करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है. इधर डॉक्टर के अभाव में बुखार, दर्द के मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों ने शीघ्र इलाज करवाने की गुहार जिला प्रशासन से लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें