कटिहार . जदयू नेता सह निगम पार्षद सूरज प्रकाश राय ने कहा कि भाजपा द्वारा रचित राजनीतिक का हाइवोल्टेज ड्रामा आज मांझी के इस्तीफा के साथ ही खत्म हो गया. भाजपा का पूरा राजनीतिक प्लान खुल कर सामने आया, जो भाजपा मांझी के सरकार को 8 महीना से जंगलराज-2 का दर्जा चीख-चीख दे रही थी. आज उसी जंगलराज-2 के मांझी सरकार ओर मांझी सरकार को समर्थन दे रही जंगलराज के सूत्रधार के साथ भाजपा एक साथ नजर आयी. भाजपा के मुंह से जंगल राज की बातें मात्र बिहार की जनता को भयादोहन जैसा लगता है. जबकि असल में जंगलराज के लोग मांझी और भाजपा के समर्पित हैं. जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार का एक ही नारा न्याय के साथ विकास हो हमारा अब बिहार और बिहारी का विकास होगा और कानेन का राज बिहार में फिर से नीतीश के नेतृत्व में स्थापित होगा. इस अवसर पर जिला जनता दल यू के सभी साथी एक दूसरे को गला लगा कर एवं मिठाई खिला कर माननीय नेता का गुणगान किया साथ ही राजद, कांग्रेस, सीपीआइ एवं निर्दलीय विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी को अपनी ओर से साधुवाद दिया. इसमें सतीश ठाकुर, राज कुमार गुप्ता, शंभू प्रसाद अधिवक्ता, बिनोद कुमार, मुकेश सिंह, आनंदी मंडल, आशीष बलिदानी, हीरालाल राही, श्रीकांत मंडल, विकास यादव, मिथलेश यादव, शिवनारायण सिंह, लड्डू सिंह, बलराम पोद्दार, डॉ नरेश झा, प्रमोद झा, वरुण सिंह कुशवाहा, जयलाल सिंह कुशवाहा, मो अनुसूर रहमान, मो मोजुबूर रहमान, सीमा पूर्वे, प्रभाकर कर्ण, रवींद्र रंजक, इत्यादि लोग शामिल हैं.
जदयू नेताओं ने मांझी के इस्तीफा पर जतायी खुशी
कटिहार . जदयू नेता सह निगम पार्षद सूरज प्रकाश राय ने कहा कि भाजपा द्वारा रचित राजनीतिक का हाइवोल्टेज ड्रामा आज मांझी के इस्तीफा के साथ ही खत्म हो गया. भाजपा का पूरा राजनीतिक प्लान खुल कर सामने आया, जो भाजपा मांझी के सरकार को 8 महीना से जंगलराज-2 का दर्जा चीख-चीख दे रही थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement