23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के जनता दरबार में 124 लोगों ने लगायी फरियाद

फोटो नं. 4 कैप्सन-डीएम जनता दरबार में शिकायत को सुनते प्रतिनिधि, कटिहारजिला समाहरणालय आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को 124 फरियादियों ने आवेदन देकर फरियाद किया. जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बारी-बारी सभी फरियादियों की सुनी और यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया. बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष रमेश मंडल द्वारा […]

फोटो नं. 4 कैप्सन-डीएम जनता दरबार में शिकायत को सुनते प्रतिनिधि, कटिहारजिला समाहरणालय आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को 124 फरियादियों ने आवेदन देकर फरियाद किया. जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बारी-बारी सभी फरियादियों की सुनी और यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया. बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष रमेश मंडल द्वारा किसानों को यूरिया खाद न देकर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. कदवा से सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक ने द्वितीय कालबद्ध प्रोन्नति के लाभ की मांग की. जबकि शरीफगंज के निवासियों ने खाता 1048 जमीन को सरकारी अमीन से मापी करा कर पीडब्ल्यूडी की जमीन को रेखांकित कराया जाय ताकि स्थानीय लोगों को कोई समस्या न रहे. इस आवेदन को देने वालों में मो मोहसन अली, अब्दुल मतीन आदि शामिल हैं. कदवा के चांनपुर गांव अंचल कदवा निवासी केदार परिहार ने चापाकल मिस्त्री के रूप में स्थायी करने की गुहार किया है. क्योंकि अस्थायी रहने के कारण बीच-बीच में कार्य से वंचित कर दिया जाता है. इधर न्याय मित्रों की एक टोली ने जनता दरबार में आवेदन देकर संविदा राशि भुगतान कराने की मांग की है. जबकि इसके पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मांग किया गया था किंतु उन्होंने अनसुनी कर दी. आवेदन कर्ताओं में संविदा आधारित न्यायमित्र मो आलम, प्रीति झा, मानसी घोष, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, वाहिद खान, कपिलेश कुमार, अविनाश यादव, शाहिना मुश्ताक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें