कटिहार : शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में बाबू वीर कुंवर सिंह सेवा परिषद की एक आमसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता परिषद के संयोजक चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया. सभा में सर्वसम्मति से आगामी 23 अप्रैल को मूर्ति का अनावरण, धनसंग्रह, राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क तथा नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया.
सभा में सर्वसम्मति से परिषद के पांच पदाधिकारियों को नई कमिटी के गठन के लिए ध्वनि मत से सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठा कर अधिगृहित कर दिया. पांच पदाधिकारियों में चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, रामनरेश सिंह, विजेंद्र प्रसाद सिंह एवं कामेश्वर सिंह को किसी भी निर्णय के लिए अधिकृत किया. बैठक को संबोधित करते हुए पांचों पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिन के अंदर नई कमिटी का गठन कर लिया जायेगा. वहीं सभा के समापन पर विकास सिंह एवं निक्कू सिंह ने सैकड़ों की संख्या में सभा में शामिल होने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर समरेंद्र कुणाल, शंभू सिंह, गोपाल सिंह, पंकज सिंह, अजीत सिंह, लाल मोहन सिंह, केके सिंह, अरविंद सिंह, बीएन सिंह, श्याम सिंह, संजय सिंह, कुमार गौरव, दिलीप सिंह, राममूर्त्ति सिंह, प्रमोद सिंह, चंदन सिंह, निरंजन सिंह, मनोज सिंह, आभाष सिंह, शैलू सिंह आदि उपस्थित थे.