30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में प्राथमिकी, फिर पंचायती

कदवा . गत दिन कुरूम हाट में भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न मामले में कुरूम हाट के एक व्यवसायी मो साबिर खां द्वारा बलिया बेलौन थाना में तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी संख्या 17/2015 के मामले में एक पंचायती की गयी. विदित हो कि कुरूम हाट के एक दुकानदार मो साबिर खां द्वारा बलिया […]

कदवा . गत दिन कुरूम हाट में भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न मामले में कुरूम हाट के एक व्यवसायी मो साबिर खां द्वारा बलिया बेलौन थाना में तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी संख्या 17/2015 के मामले में एक पंचायती की गयी. विदित हो कि कुरूम हाट के एक दुकानदार मो साबिर खां द्वारा बलिया बेलौन थाना में कुरूम ग्राम निवासी मो तनवीर आलम, मो कुद्दु व सिंहरौल ग्राम निवासी मो आजाद के विरुद्ध छिनतई व रंगदारी का मामला दर्ज कराया था. जबकि मामला भूमि विवाद से उत्पन्न हुआ था. इस केश के नामजद अभियुक्त कुरूम ग्राम निवासी मो तनवीर आलन ने बताया कि कुरूम ग्राम निवासी साबिर खां मेरे जमीन पर जोर-जबरन दुकान बना दिया. जिसका विरोध करने पर मेरे विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री आलम ने कहा कि मेरी बढ़ती सामाजिक लोकप्रियता के कारण कुछ एक स्थानीय प्रतिनिधि मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. इसके पूर्व भी मुझे एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक मामले में फंसाया गया. जबकि उस मामले में मैं नामजद अभियुक्त नहीं था. मुझे पुलिस, न्यायपालिका एवं जनता पर विश्वास है. बहरहाल उक्त मामले को लेकर पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाम रसीद, युवा समाजसेवी मो साकिर, मो जिकरूल सरकार, पैक्स अध्यक्ष मो आरफीन, अरविंद चौधरी, मो मुनतफीर आदि ने एक पंचायत कर मामले को शांत किया एवं एकजुटता बनाये रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें