30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब बनेगा गोशाला रेल गेट पुल

कटिहार: रेल क्षेत्र के गोशाला रेल गेट पर ओवर ब्रिज का निर्माण अब लोगों के लिए स्वप्न बन गया है. यह स्वपA कब हकिकत में बदलेगा यह पहेली बना हुआ है. कटिहार-मनिहारी रोड में स्थित गोशाला रेल गेट में प्रतिदिन घंटों फंसे रहते हैं. गेट बंद होने के बाद लोगों को गेट खुलने का इंतजार […]

कटिहार: रेल क्षेत्र के गोशाला रेल गेट पर ओवर ब्रिज का निर्माण अब लोगों के लिए स्वप्न बन गया है. यह स्वपA कब हकिकत में बदलेगा यह पहेली बना हुआ है. कटिहार-मनिहारी रोड में स्थित गोशाला रेल गेट में प्रतिदिन घंटों फंसे रहते हैं. गेट बंद होने के बाद लोगों को गेट खुलने का इंतजार करते-करते पसीना छूटता है. यदि कोई मरीज गंभीर अवस्था में हैं तो उन्हें इस गेट के रास्ते ले जाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर डीआरएम से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक के दरवाजे खटखाटाये आश्वासन तो दिया लेकिन ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका. यही कारण है लोग आज भी इस समस्या को लेकर रोज परेशान हो रहे हैं.

जाम की समस्या यहां आम बात . गोशाला गेट बंद होते ही गोशाला चौक से हवाई ड्डा चौक तक और दूसरी ओर ललियाही शिवाजी नगर चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. गेट खुलने के बाद भी जाम के कारण वाहन को निकालना मुश्किल हो जाता है. लोग जल्द से जल्द निकलने की कोशिश करते हैं. ताकि पुन: जाम में न फंस जायें.

क्या है ओवर ब्रिज निर्माण नहीं होने का कारण . गोशाला रेल गेट पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेल व राज्य सरकार दोनों को पहल करना है तभी ओवर ब्रिज का निर्माण हो सकेगा. इस संबंध में पूर्व में डीआरएम एके शर्मा ने बताया था कि रेल की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि बिहार सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.

कहते हैं विधायक . विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि गोशाला गेट पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. पूर्व में भी इस समस्या को बिहार विधानसभा में हमारी ओर से निर्माण के लिए उठाया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही वहां ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें