फोटो नं. 42 कैप्सन-हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकासोमवार को प्रखंड मुख्यालय में लगी नि:शक्त शिविर में सैकड़ों नि:शक्तों का आवेदन नहीं लेने तथा आवेदन को फाड़ कर फेंक देने के विरोध में सैकड़ों नि:शक्त व उनके परिजन उग्र हो गये तथा फटे हुए आवेदन को लेकर स्टेट हाइवे-77 पुराना हॉस्पिटल के समीप आधा घंटा जाम कर दिया. आक्रोशित नि:शक्त व परिजनों ने दोषी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध नारा लगा रहे थे. इस दौरान एक विकलांग महिला बेहोश हो गये. उनके परिजनों का कहना था, यह सभी विकलांग सुबह से ही भूखे-प्यासे हैं. इसलिए यह महिला बेहोश हो गयी है. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी ने मोबाइल से आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि शनिवार को सभी विकलांगों का आवेदन लिया जायेगा. बीडीओ के आश्वासन के बाद ही विकलांग व परिजनों ने जाम को तोड़ा. इधर शिविर में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि समय नहीं रहने के कारण आवेदन नहीं लिया गया. अगले तारीख में आवेदन लिया जायेगा. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी आवेदन फाड़ कर फेंका है. जांच के बाद उस पर कार्रवाई होगी. कहते हैं नि:शक्तशालेहपुर के विकलांग अंजर पिता ओवेश अफसाना खातून फलका, नेपाली मंडल, अमित कुमार, रब्बान, जगदीश, मो हबीब हुरेन, सोरेन, जुली खातून, शबाना, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी देवी, खुशबू कुमार ने बताया कि हमलोग दिन भर भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहे तथा जब तीन बजा तो शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने हमलोगों के आवेदन को फाड़ दिये तथा हमलोगों को धक्का-मुक्का मार कर भगा दिया. हमलोग चल नहीं पाते हैं. बार-बार शिविर कैसे आयेंगे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त शिविर में आवेदन नहीं लेने पर भड़के लोग
फोटो नं. 42 कैप्सन-हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकासोमवार को प्रखंड मुख्यालय में लगी नि:शक्त शिविर में सैकड़ों नि:शक्तों का आवेदन नहीं लेने तथा आवेदन को फाड़ कर फेंक देने के विरोध में सैकड़ों नि:शक्त व उनके परिजन उग्र हो गये तथा फटे हुए आवेदन को लेकर स्टेट हाइवे-77 पुराना हॉस्पिटल के समीप आधा घंटा जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement