बरारी . मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया को उच्च विद्यालय का दर्जा दिये जाने की मांग ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से की है. ग्रामीणों ने बताया इस आशय का मांगपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है. जिसमें मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की मांग है. पंचायत की मुखिया मरजेमा खातून, पूर्व मुखिया नियमातूर रहमान, सरपंच मुसेदा बेगम, समाजसेवी मो सुल्तान, मो खालिक, अखिलेश कुमार सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय सोफीचक काफी पुराना विद्यालय है, इसमें जमीन भी पर्याप्त है. यहां उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का निर्माण कर दिये जाने से इस क्षेत्र के लगभग चालीस हजार आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा. यह विद्यालय बरंडी नदी के किनारे अवस्थित है. सड़क मार्ग व्यवस्थित है. मध्य विद्यालय सोफीचक के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंडल से पूछने पर बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की जांच करायी गयी है. इस विद्यालय में 3 एकड़ 73 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. बच्चे वर्ग आठ में 175 नामांकित हैं. कक्षा एक से आठ में 862 नामांकित बच्चे हैं. पंचायत में मध्य विद्यालय की संख्या चार है. प्रखंड कार्यालय से इसकी दूरी पांच किलोमीटर के करीब है, जो कोसी बरंडी नदी के किनारे है. इस विद्यालय में कुल 28 कमरे उपलब्ध हैं. शिक्षा समिति अध्यक्ष मो फरीजूल हक, सचिव उषा देवी सहित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय के दर्जा दिये जाने को लेकर शिक्षा विभाग से अपील की है. विद्यालय बन जाने से यहां के आम जनता को शिक्षा प्राप्त करने में काफी सुविधा मिल सकेगी.
BREAKING NEWS
मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाने की मांग
बरारी . मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया को उच्च विद्यालय का दर्जा दिये जाने की मांग ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से की है. ग्रामीणों ने बताया इस आशय का मांगपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है. जिसमें मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की मांग है. पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement