28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन से वंचित हैं गरीब तबके के लाभुक

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में तकरीबन 10 हजार लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले राशन से वंचित हैं. साहेबनगर पंचायत के मुसहरी टोला मनसाही में ऐसे दर्जनों लोग हैं, जो लाभ के हकदार हैं. लेकिन उनके नाम राशन कार्ड नहीं है. सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना आधारित सर्वेक्षण सूची के आधार पर जारी […]

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में तकरीबन 10 हजार लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले राशन से वंचित हैं. साहेबनगर पंचायत के मुसहरी टोला मनसाही में ऐसे दर्जनों लोग हैं, जो लाभ के हकदार हैं. लेकिन उनके नाम राशन कार्ड नहीं है. सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना आधारित सर्वेक्षण सूची के आधार पर जारी सूची में ऐसे वंचित तबकों की तादाद इतनी है कि क्या जनप्रतिनिधि क्या अधिकारी सभी पशोपेश में हैं. हालांकि पिछले दिनों इसके लिए आपत्ति लिया गया है. लेकिन उस पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है. उधर गरीब लाभुक जो पहले बीपीएल के अनाज का लाभ ले रहे थे. उनमें से भी बहुत सारे लोग सूची से गायब हैं. हालांकि सूची में वांछित नाम से कम की संख्या पर जनप्रतिनिधियों ने तब कड़ा एतराज जताया था. साहेबनगर पंचायत के मुखिया रमेश पासवान ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए अधिकारियों तक गुहार लगायी लेकिन अबतक नतीजा सिफर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें