30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान के विवाद का किया निबटारा

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पंचायत के मदिया सिंहपुर गांव स्थित कब्रिस्तान में वर्षों से चला आ रहा विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों के बीच बलिया बेलौन थाना में थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार के द्वारा बैठक कर विवाद का निबटारा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कब्रिस्तान में दोनों समुदाय द्वारा शव को दफनाया […]

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पंचायत के मदिया सिंहपुर गांव स्थित कब्रिस्तान में वर्षों से चला आ रहा विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों के बीच बलिया बेलौन थाना में थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार के द्वारा बैठक कर विवाद का निबटारा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कब्रिस्तान में दोनों समुदाय द्वारा शव को दफनाया जाता था. कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू किये जाने पर लोगों द्वारा इसका विरोध किये जाने से विवाद गहराने लगा. ऐसे में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शेखपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सरकार, पूर्व मुखिया मो शाहिद, कलीमुद्दीन अंसारी, अहमद हुसैन, एनुद्दीन, राम प्रसाद यादव, तारणी प्रसाद सिंह, मोहन यादव, अब्दुल कयूम, मो जलालुद्दीन, रिजवानूल इस्लाम, मो नासीर, जावेद अख्तर द्वारा आपसी सहमती से दोनों समुदायों के बीच कब्रिस्तान का बंटावारा करते हुए विवाद को खत्म किया गया. साथ ही कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी का रास्ता साफ हुआ. लोगों ने थानाध्यक्ष अनुपम कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें