कटिहार, जिले में हो रही रिमझिम बारिश जहां किसानों में खुशी की लहर दौर गयी है. वहीं ठंड के ब जाने से लोगों की परेशानी जरूर बढ़ी है. गुरुवार के सुबह से ही वर्षा होने के आसार नजर आ रहे थे. वर्षा के शुरू होते ही किसानों में खुशी छा गयी. इस धीमी-धीमी बारिश से जमीन की नमी बढ़ी है. जिससे रबी फसल के लिए फायदे मंद साबित हो रहा है.
लेकिन तेलहन फसल जैसे सरसों जिसमें फूल के बाद फल लगने वाले हैं. उसे थोड़ी क्षति जरूर होगी. वहीं साग-सब्जी का रौनक बढ़ना शुरू हो गये हैं. वहीं आम के मंजर आदि को लाभ हुआ है. जिस खेत की नमी कम पड़ रही थी. वह भी नमी युक्त हो गया है. उपरोक्त स्थितियों को देख किसानों को फसलों में पानी पटाने से राहत मिली है. खर्च में भी कमी आना स्वाभाविक है.