बलिया: बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के रिजवानपुर, निस्ता, बेलौन, शेखपुरा, चंदहर आदि पैक्स का धान क्रय के लिए बठोरा में क्रय केंद्र बनाया गया है. जहां किसानों को 25-30 किलोमीटर की दूरी तय कर धान बिक्री के लिए आना पड़ता है. जिससे किसानों को परेशानी होने के साथ-साथ समय की बरबादी एवं आर्थिक हानि भी होती है.
किसानों ने बताया की इतनी परेशानी से धान लाने के बाद क्रय केंद्र पर से धान वापस ले जाना पड़ता है. कुछ किसानों का धान लिया जाता है. अधिकांश लौटा कर ले जाने में विवश होता है. साथ ही कहा कि क्रय केंद्र में सहायक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा आठ प्रतिशत अधिक धान लेता है.
धान बी ग्रेड का कह कर लेने से इनकार किया जाता है. कुली भाड़ा के नाम पर अतिरिक्त राशि की वसूली करता है. किसानों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा किसानों को अधिक लाभ देने के लिए पैक्स द्वारा धान क्रय की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कहते हैं पैक्स अध्यक्ष पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रशीद, मो शाहिद, मो मेराज, मो अकील, अब्दुल हमीद, सत्यप्रिय साह आदि ने बताया कि क्रय पदाधिकारी के प्रति किसान आक्रोशित हैं. धान क्रय की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो किसानों द्वारा जन आंदोलन भी किया जा सकता है. क्रय पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी कदवा नरेश पासवान द्वारा क्रय केंद्र नहीं पहुंचने से भी धान क्रय में गड़बड़ी हो रही है.