17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता दिवस मनाया गया, निकाली गयी रैली

प्रतिनिधि, कोढ़ा, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के छ: हजार नए मतदाता के बीच जागरूकता अभियान चला कर फोटो पहचान पत्र वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के सभी 142 बूथ पर रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा नए मतदाता के बीच 6000 फोटो […]

प्रतिनिधि, कोढ़ा, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के छ: हजार नए मतदाता के बीच जागरूकता अभियान चला कर फोटो पहचान पत्र वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के सभी 142 बूथ पर रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा नए मतदाता के बीच 6000 फोटो युक्त पहचान पत्र वितरण किया गया. इस अवसर पर कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अनित कुमार, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुखिया राजेश राजन सहित दर्जनों की संख्या में बीएलओ उपस्थित होकर प्रभात फेरी निकाली तथा नये मतदाता को जागरूक बर कर अपने अमूल्य वोट को बरबाद न करने तथा नव भारत निर्माण में सहयोग करने की बात कही. वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड से तीन बलएलओ को जिलस्तर पर बेहतर कार्य करने को लेकर पुरस्कृत किया जायेगा. जिसमें गुरूनाम सिंह, मनोज कुमार एवं खुबलाल ऋषि शामिल हैं. वहीं बासगड़ा पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय गेड़ाबाड़ी में बीएलओ उपेंद्र ऋषि एवं बिनोद गुप्ता के द्वारा बूथ संख्या 153 व 154 पर 97 नए मतदाता के बीच पहचान पत्र वितरण किया गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रवि कुमार, वसुधा केंद्र के अमन कुमार, अनिल सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में नये मतदाता उपस्थित थे. बीडीओ ने प्रखंड के सभी बीएलओ को कोढ़ा प्रखंड के सभी मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण भी किया तथा नए मतदाता को पहचान पत्र वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें