17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को बारसोई में सीएम, तैयारी शुरू

-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसडीओ ने की बैठक-अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी को दिये निर्देशफोटो नं. 30 कैप्सन – बैठक करते एसडीओ संग पदाधिकारीगण प्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री जीतन राम मांझाी के 30 जनवरी शुक्रवार को बारसोई आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. राजनेताओं से लेकर अधिकारी उनके स्वागत को लेकर व्यस्त हैं. इसी संबंध […]

-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसडीओ ने की बैठक-अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी को दिये निर्देशफोटो नं. 30 कैप्सन – बैठक करते एसडीओ संग पदाधिकारीगण प्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री जीतन राम मांझाी के 30 जनवरी शुक्रवार को बारसोई आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. राजनेताओं से लेकर अधिकारी उनके स्वागत को लेकर व्यस्त हैं. इसी संबंध में एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने बताया कि सीएम पूर्वाह्न 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से बारसोई रघुनाथपुर स्थित सदभावना मैदान पहुंचेंगे. जहां आइटीआइ कॉलेज के भवन का शिलान्यास व सत्रारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे. तत्पश्चात अपराह्न 1:40 बजे सड़क मार्ग द्वारा श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी के आवास कारीमगंज के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां मुख्यमंत्री श्री मांझी दोपहर का भोजन ग्रहण करेंगे तथा करीमगंज से अपराह्न 3:10 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. सभा स्थल, शिलान्यास स्थल तथा भोजन एवं विश्राम स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संत कुमार, एलइओ 2 के कार्यपालक अभियंता लोकनाथ सिंह, डीसीएलआर भागवत प्रसाद सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित, बलरामपुर बीडीओ शशि सौरभ मनी, कदवा बीडीओ कुमार सौरभ, आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार, बीइओ राधिका रमण शर्मा, सीओ कदवा मो सउद आलम, डॉ एमए उस्मानी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें