10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में

कटिहार . गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम समारोह में राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. गुरुवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस बार भी गणतंत्र […]

कटिहार . गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम समारोह में राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. गुरुवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस बार भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली जायेगी. जबकि टाउन हाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विविध तरह की गतिविधियों का आयोजन भी विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता अशोक झा, उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, एसडीओ विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह, डीपीआरओ उपेंद्र पंडित सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह को बेहतर बनाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें