33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी लड़कियां पढ़ाई में आगे

– मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल विद्यार्थियों में दो तिहाई लड़कियांआबादपुर . बारसोई प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल आबादपुर क्षेत्र के आसपास के गांवों में बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावकों की गजब की जागृति है. सुदूर ग्रामीण इलाका होने के बावजूद यहां के ग्रामीण, स्त्री शिक्षा से संबंधित तमाम तरह के दकियानुसी सोच […]

– मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल विद्यार्थियों में दो तिहाई लड़कियांआबादपुर . बारसोई प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल आबादपुर क्षेत्र के आसपास के गांवों में बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावकों की गजब की जागृति है. सुदूर ग्रामीण इलाका होने के बावजूद यहां के ग्रामीण, स्त्री शिक्षा से संबंधित तमाम तरह के दकियानुसी सोच को दरकिनार कर लड़कियों को पढ़ाने में आगे आ रहँ हैं. जिसके परिणामस्वरूप आगामी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में कुल विद्यार्थियों में से तिहाई लड़कियां ही इस बार मैट्रिक परीक्षा आवेदन पर भर रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तोहीद आलम के अनुसार इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में कुल 364 विद्यार्थियों में से 202 लड़कियां मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन कर रही है तथा उनमें उत्साह भी अधिक है. जीप सदस्य सलीमा खातून के अनुसार विगत कई वर्षों में स्त्री शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार से इस इलाके में लड़कियों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों के सोच में बदलाव आया है. जिससे उनका झुकाव भी लड़कियों को पढ़ाने के प्रति हो रहा है. जिस कारण लड़कियों की उपस्थिति बढ़ रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम इस बात से पूरी तरह सहमत है कि एक लड़की पढ़ेगी तो पूरा परिवार पढ़ेगा और इसी के मद्देनजर बालिका शिक्षा के प्रति हमारा नजरिया विकसित हुआ है. विद्यालय के छात्राओं के लगन को देखते हुए शिक्षकगण मो अख्तर हुसैन, राकेश रंजन, मो गुलजार अली, शिशिर झा, मो तसलीमुद्दीन, मो खालीद रशीद एवं मो नजीर अहमद ने इस दिशा में और ज्यादा प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें