हत्या व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने गये थे
एक सहायक अवर निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर, अस्पताल में भरती
घटना के बाद से फरार था नामजद अभियुक्त कुर्सेल गांव निवासी राजकिशोर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मिरची पाउडर फेंकने की आरोपी पत्नी
व बेटी नामजद
कटिहार : मनसाही थाना क्षेत्र के कुर्सेल गांव में हत्या व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने गये एक सहायक अवर निरीक्षक सहित पुलिस के तीन जवानों की आंखों में आरोपी की पत्नी व बेटी ने मिरची पाउडर झोंक दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, लेकिन पुलिस कर्मी गंभीर हो गये.
उधर एसपी के निर्देश पर आरोपी की पत्नी व बेटी पर आरोपी को भगाने का प्रयास व पुलिस पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
बीते माह मनसाही थाना में दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें कुर्सेल गांव निवासी राजकिशोर चौधरी को नामजद बनाया गया था. राजकिशोर महीनों से फरार था. बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली की राजकिशोर अपने घर में है. थाना के एएसआइ असलम खां सहित पुलिस कर्मी मोहन प्रसाद, राहुल सिंह, हुलास प्रसाद आरोपी राजकिशोर के घर पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी गुहाल में रखे पुआल में छिप गया, लेकिन पुलिस ने खोजबीन के दौरान उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया.
कपड़ा देने के दौरान फेंकी मिरची
गिरफ्तार आरोपी बनियान व जांघिया में था. पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी रजिया व बेटी सीमा से आरोपी का कपड़ा मांगा. मां-बेटी अंदर गयी व कपड़ा लेकर आयी. उस कपड़े को खोल कर पुलिस पदाधिकारी की ओर फेंका, जिसमें मिरची का पाउडर था. इससे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपनी आंखें पकड़ कर बैठ गये. इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मी से अपना हाथ छुड़ा कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस कर्मी ने आंखों में जलन रहने के बावजूद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.
क्या कहते हैं एसपी
घटना को लेकर एसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि मामले को लेकर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. एसपी के निर्देश पर आरोपी राजकिशोर मंडल, पत्नी रजिया देवी, पुत्री सीमा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.