कटिहार : कोढ़ा थाना में दर्ज कांड संख्या 160/14 के नामजद अभियुक्त कैलाश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मृतक बिनोद कु मार साह की पत्नी प्रिती देवी ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन दिया. पीड़िता ने कहा कि घटना को चार माह होने को है, लेकिन अब भी मुख्य आरोपी कैलाश सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसपी को आवेदन देने से पूर्व पीड़िता ने कहा कि पुलिस अगर जल्द मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी, तो मै आत्मदाह कर लूंगी. कैलाश सिंह जहरीली शराब बेचने को लेकर जेल भी जा चुका हैं. साथ ही इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलें में भी कैलाश सिंह को नामजद किया गया है. बावजूद घटना को चार माह बीत गये और मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसपी ने मामले को लेकर कहा कि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मिथुन के घर की कुर्की जब्ती कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कैलाश सिंह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए सघनता से छापेमारी कर रही है.
इसके अतिरिक्त गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में तकरीबन एक सौ से अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया जिसमें प्राणपुर थाना क्षेत्र के धबौल निवासी मो नसीर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज निवासी उमा देवी पिता रामश्रय उपाध्याय ने दहेज उत्पीड़न में आरोपी पति सहित अन्य ससुराल वालों पर कार्रवाई करने को लेकर व बुलआ निवासी एक महिला ने अपनी पती के द्वारा पुत्री के साथ ही अवैध संबंध बनाने एवं विरोध करने पर मारपीट को लेकर, अमदाबाद निवासी दशरथ मंडल पिता स्व नील मणि मंडल ने स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी पर अभियुक्तों के मेल में आर्थिक दोहन करने का आरोप लगाने को लेकर, अरूण प्यासा हरिगंज निवासी ने अज्ञात नंबर से फोन कॉल आने पर जब भाउचर भराने में असमर्थता जतायी तो उन्हें फोन पर गाली व धमकियां मिली जब इस बात को लेकर नगर थाना पहुंचा तो वहां बेठे पुलिस कर्मियों ने उसपर व्यंग कसकर उस संदर्भ में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को आवेदन देने की बात कही.