23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई एर्ल्ट जारी, नक्सलियों व आंतकी के निशाने पर है रेल

कटिहार . देश में आतंकी या फिर उग्रवादी हमले की आशंका के मद्देनजर हाई एलर्ट एनएफ रेलवे के कटिहार मंडल में एहतियात के तौर पर रेल प्रशासन के निर्देश पर कटिहार मंडल स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों की निगरानी आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा की जा रही है. खास कर कटिहार स्टेशन से गुजरने वाली लंबी […]

कटिहार . देश में आतंकी या फिर उग्रवादी हमले की आशंका के मद्देनजर हाई एलर्ट एनएफ रेलवे के कटिहार मंडल में एहतियात के तौर पर रेल प्रशासन के निर्देश पर कटिहार मंडल स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों की निगरानी आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा की जा रही है. खास कर कटिहार स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण गाडि़यों की बारीकी से जांच की जाती है.

इसके लिए कटिहार जंक्शन स्थित गाडि़यों की चेकिंग मंगलवार को डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस की की गयी. इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह एवं जीआरपी थाना के अध्यक्ष विजय सिंह अपने दल बल एवं खोजी कुत्ते के साथ जांच पड़ताल की. पुलिस पदाधिकारी द्वय ने बताया कि यह जांच प्रक्रिया की कटिहार रेल स्टेशन ऐसे उपद्रवी तत्वों के लिए प्रवेश द्वार माना जाता है. इसलिए यह अभियान लगातार गणतंत्र दिवस संपन्न होने तक तो चलाया ही जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो आगे भी चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें