फलका . फलका प्रखंड में अब कोई भी पर्चा धारी अपने जमीन से बेदखल नहीं रहेंगे. उसे सरकार जल्द ही भूमि कब्जा करवा देंगे. इसको लेकर आवेदन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है.
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ज्ञापांक 60 के आलोक में अंचल के सभी हल्कों में 22 से 23 जनवरी तक विशेष शिविर लगाया जा रहा है.
जिसमें ऑपरेशन भूमि दखल अंतर्गत बेदखल पर्चा धारियों का आवेदन दखल भूमि के विस्तार से सभी कागजात के साथ लिया जायेगा. इस बाबत अंचल पदाधिकारी संजय कुमार सजन ने बताया कि सभी पंचायतों के हल्का पंचायत भवन में शिविर लगाया जा रहा है.