फोटो संख्या-7,8 कैप्सन-अलाव से ठंड से बचने का प्रयास करते, रेल स्टेशन पर दुबके लोग – सूर्य देवता का दर्शन नहींप्रतिनिधि, कटिहारभीषण शीतलहर व पछुआ हवा चलने के कारण ठंड की मार से शहर व जिले के लोग हलकान हैं. पिछले शनिवार से लगातार ठंड के प्रकोप से लोग थरथरा रहे थे. बढ़ती ठंड के कारण दिन मजदूरी करने वाले मजदूर, स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दूबक रहे हैं. हर चौक -चौराहे पर अलाव जला कर लोग अपने आप को ठंड से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर यात्री आग में हाथ सेंक कर अपना समय काट रहे हैं. वहीं निगम क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग आक्रोशित हैं. बताया जाता है कि ठंड और भी बढ़ सकता है. कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त तो है ही साथ-साथ ट्रेने भी लेट चल रही है. रविवार को कटिहार स्टेशन होकर गुजरनेवाली जम्मूतवी से गुवाहाटी 15654 नंबर की ट्रेन अपने नियत समय से 10 घंटा, 12506 दिल्ली-गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 22 घंटा, 12487 नंबर की सीमांचल एक्सप्रेस दिल्ली से जोगबनी जाने वाली 12 घंटा, 15645 नंबर की दादर एक्सप्रेस जो दादर से गुवाहाटी जाने वाली 02 घंटा एवं लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस नंबर 15610 अपने निर्धारित समय से 2 घंटा विलंब से चल रही है. ट्रेनें के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
शीतलहर व पछुआ हवा के प्रकोप से लोग हलकान
फोटो संख्या-7,8 कैप्सन-अलाव से ठंड से बचने का प्रयास करते, रेल स्टेशन पर दुबके लोग – सूर्य देवता का दर्शन नहींप्रतिनिधि, कटिहारभीषण शीतलहर व पछुआ हवा चलने के कारण ठंड की मार से शहर व जिले के लोग हलकान हैं. पिछले शनिवार से लगातार ठंड के प्रकोप से लोग थरथरा रहे थे. बढ़ती ठंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement