कटिहार. विधायक भोला राय के अंतिम संस्कार में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित कई दिग्गज भाजपा नेता शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार सुबह में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मोदी व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ट्रेन से कटिहार पहुंचेंगे तथा सीधा सड़क मार्ग से कदवा स्थित सोनौली ग्राम के स्व राय के निवास स्थान पहुंचेंगे, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद शव यात्रा में भी शामिल होंगे.
उनके परिजनों के हवाले से कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार मनिहारी गंगा घाट पर होगा. जहां पूरे जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
बैठक कर दिया गया स्थगित कटिहार में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी को होना निर्धारित था. लेकिन विधायक श्री राय के निधन की सूचना के बाद बैठक को रद्द कर दिया गया है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी शिरकत कर रहे थे. पूरे जिले से भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसमें भाग लेने का फरमान आलाकमान ने सुनाया था. बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. इसकी सूचना पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने दी है.