कटिहार : ऑटो चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटायी के बाद हुई मौत के मामले में कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस की चपेट में कई लोग आयेंगे.
ऑटो व आरोपी के गांव पहुंचते ही लगी भीड़ . डंडखोरा के बेलराही में रंजीत मंडल का चोरी हुआ ऑटो के साथ उसके चचरे भाई व अन्य सहयोगी जब घर पर उतरे तो लोगों की भीड़ जुटी गयी. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंची व दोनों पुलिस कस्टडी में घायल एक आरोपी को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. दूसरे घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा सदर अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया.
हत्या का मामला दर्ज . एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ राके श कुमार को घटना की जानकारी मिलते ही वह घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. घटना को लेकर ऑटो मालिक, उसके भाई व सहयोगियों व ग्रामीणों से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए स्थानीय थाना में हत्या को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तेजी से मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि किसी को यह हक नहीं है कि वह कानून को अपने हाथ में ले.