कटिहार: आरडीडी बेगम हुसैन आरा बाज ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग, प्रसूता विभाग सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया और डॉ बीएन मिश्रा को कई निर्देश दिया. आरडीडी प्रसूता वार्ड में गंदगी देख बिफर पड़ी. उसने प्रसूता विभाग व अन्य वार्डों को साफ रखने का निर्देश दिया. ऑपरेशन थियेटर को मिलेगा नया भवन आरडीडी ने कहा कि सदर अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर पुराने भवन में चल रहा है.
उसका स्थानांतरण नये भवन में कराने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही ऑपरेशन थियेटर को नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा, जिससे रोगियों को काफी लाभ मिलेगा. कहती हैं आरडीडी आरडीडी से सवाल पूछे जाने पर कि प्रसूता विभाग में रात्रि ड्यूटी पर महिला चिकित्सक तैनात नहीं रहते और महिला रोगी को बिचौलियों के द्वारा अस्पताल में बरगलाने का काम कर उसे निजी चिकित्सक कें द्र में इलाज कराने की सलाह दी जाती है. इस संदर्भ में हुसैन आरा बाज ने कहा कि इस बात को लेकर लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर अवश्य ही कार्रवाई होगी.