Advertisement
विद्युत कार्यालय को लग सकता है करंट
भवन निर्माण में घटिये सामग्री का किया जा रहा उपयोग अधिकारियों ने देख कर भी साधी चुप्पी कटिहार : रेलवे मंडल कार्यालय की नाक के नीचे रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय का दो मंजिला भवन के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. यह भवन डीआरएम बिल्डिंग के पीछे निर्माण कराया जा रहा है. इस निर्माण को […]
भवन निर्माण में घटिये सामग्री का किया जा रहा उपयोग
अधिकारियों ने देख कर भी साधी चुप्पी
कटिहार : रेलवे मंडल कार्यालय की नाक के नीचे रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय का दो मंजिला भवन के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. यह भवन डीआरएम बिल्डिंग के पीछे निर्माण कराया जा रहा है.
इस निर्माण को रेल अधिकारी व रेलवे कार्यालय कर्मी की आंखों के सामने इस निर्माण में ब्रांडेड छड़ की बजाय साधारण कंपनियों की छड़ भवन निर्माण के आधार पर पिलर में लगाया जा रहा है. वहीं लाल बालू की जगह किशनगंज का मिट्टी मिला हुआ बालू को बेखौफ प्रयोग किया जा रहा है. इस बात की जानकारी व आंखों के सामने किया जा रहा है. लेकन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
जब प्रभात खबर की टीम स्थल व सामग्री का जायजा लेने पहुंची, तब पेटी ठेकेदार ऊंचे स्वर में कहा कि हां लिख दीजिये कि बालू किशनगंज का व छड़ ब्रांडेड नहीं है. यदि इसी प्रकार बेखौफ दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जायेगा तो यह भवन कितने दिन तक चल सकेगा.
कहते हैं आइओ डब्ल्यू
रेलवे विद्युतीकरण का निर्माण व नियंत्रण न्यू जलपाईगुड़ी स्थित विद्युतीकरण निर्माण मुख्य कार्यालय से किया जा रहा है. वैसी स्थिति में कार्यो की देख-रेख आइओ डब्ल्यू एनजेपी अभय कुमार किया करते हैं. उनसे इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि उक्त भवन निर्माण में जो भी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. सभी लैब द्वारा टेस्टेड है. सामग्री ब्रांडेड हो या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता है. भले, यह सभी जानते हैं कि लैब से सामग्री की प्रामाणिकता उपलब्ध करना कितना आसान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement