कटिहार: आइटीआइ कॉलेज परिसर में सोमवार को जम कर हो हंगामा छात्रों ने किया. यह गुस्सा किसी एक दिन का नहीं था बल्कि महीनों से प्राचार्य के द्वारा छात्राओं के साथ किये जा रहे ईल हरकत की वजह से उपजा था. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि प्राचार्य को हटाया जाय.
प्राचार्य को हटाने के नारा से पूरा परिसर गुजयमान होता रहा. छात्र छात्राओं ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पूर्व वह सुपौल में थे जहां वह संस्पेंड भी रहे. लेकिन उसके कॉलेज में किसी की मजाल नहीं रही कि वह उसकी बात को अनसुनी कर दे. कटिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यभार संभालते ही प्राचार्य छात्र छात्राओं सहित कॉलेज के शिक्षक कर्मी सहित अनुदेशकों को भी अपने नियमानुसार चलने की हिदायत दी. अन्यथा सभी को यह भी धमकी दी गयी कि बात नहीं मानने पर उसके साथ भी गलत किया जाता.
क्लास में प्रवेश कर देते हैं गाली. छात्र जब प्राचार्य के तुगलकी फरमान के आगे नहीं झुकते हैं, तो उसके क्लास में प्रवेश कर छात्र छात्राओं को गाली दी जाती है और उसे देख लेने की धमकी दी जाती.
छात्र-छात्रएं हतप्रभ थे प्राचार्य के व्यवहार से . छात्र-छात्राएं प्राचार्य वचनेंद्र कुमार दीपम के व्यवहार से हतप्रभ थे कि एक प्राचार्य उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार किस प्रकार का हरकत कैसे कर सकते हैं. प्राचार्य पर कॉलेज का पूरा दारोमदार होता है. कई छात्रों की जिंदगी उसके एक हस्ताक्षर से बन सकती या तो फिर बिगड़ सकती फिर ऐसे प्राचार्य को किस प्रकार कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो छात्र छात्राओं के साथ ईल हरकत व गलत इशारा भी करता है. छात्रों के साथ भी गलत करने से नहीं चुकते हैं. ऐसे व्यक्ति को प्राचार्य के पद पर नियुक्त जिला प्रशासन पर सवाल खड़ी करती है.
बीते शनिवार को कर्मियों से प्राचार्य का हुआ था विवाद . बीते शनिवार को आइटीआइ कर्मियों का प्राचार्य से विवाद हुआ था. कर्मियों ने प्राचार्य पर मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग का भी आरोप लगाया था. नवपदस्थापित प्राचार्य बीके दीपम ने छात्रों की शिक्षा को लेकर बैठक आयोजित की थी. जिसमें प्राचार्या ने सभी कर्मियों को नारा लगाने की बात कही जिसे लेकर विवाद हो गया था. कर्मियों के भय से प्राचार्य ने अपने को दो घंटो तक कमरे में बंद रखा था. तदोपरांत जानकारी मिलने पर सहायक थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले को शांत कराया था.