कटोरिया: सोमवार के दिन के लगभग दो बजे मुख्य मार्ग पर टोनापाथर गोड्डा के पास ऑटो व ट्रक की सीधी टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत से घटना स्थल पर कोहराम मच गया. ऑटो से चिपके जिंदे व मृत शवों को देख कर लोगों की आखें फटी रह गयी. परिजनों के रोने से लोगों का कलेजा फट पड़ा.
राहत कार्य में जूटे स्थानीय लोगों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लोहे के रॉड व खंती से चिपके लोगों को निकाला गया. इस दर्दनाक हादसे में किसी के मांग की सिंदूर मिट गयी तो किसी के मां की ममता मिट गयी. इस बेरहम घटना ने सुईया ओपी के जेरूवा गांव के ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करने वाले अलाउद्दीन की मौत से कुछ माह बाद बड़ी बेटी खालिदा के हाथ पीले करने के अधूरे सपने चकनाचुर हो गये.
अपने पीछे छोड़ गयी वेवा पत्नी समीना के आगे दो जवान बेटी पुत्री एवं दो नाबालिग पुत्रों की बोझ. इन परिजनों की हृदय विदारक चीत्कार से लोगों के आंसू छलक आये. वहीं घटना के शिकार डुमरडीहा गांव की दलित महिला मीणा देवी की मौत ने पति राजेंद्र दास व तीन पुत्री और एक पुत्र को वेसहारा छोड़ गयी, जबकि टोनापाथर गांव के चीगू तांती की मौत ने सवसे छोटे दुलारे बेटे मंटू की शादी इस बार धूम-धाम से करने की सोची थी जो धरे के धरे रह गये.
अपनी वृद्घ पत्नी लखिया देवी को वेवा बना कर उनके ऊपर गमों का पहाड़ लाद कर चल बसा. इस घटना में मृत बेनाम एक महिला अपने सगों के इंतजार में अंतिम संस्कार के लिये लावारिस पड़ी हुई है, जबकि हर रोज ठेला खीचने वाले टोनापाथर गांव के खुभलाल तांती सहयोगनी सह पत्नी बसंती देवी जिंदगी और मौत से देवघर सदर अस्पताल में जुझ रही है. इधर घटना की खबर सुनकर बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, पुर्व मुखिया हबीव अंसारी, पंसस भोला यादव, पंचायत के मुखिया विनीता देवी, उमेश ठाकुर आदि द्वारा शोक संतव्य परिवार को पहुंचकर सनतावना दी जबकि कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, चांदन बीडीओ श्याम कुमार, अनि विजय कुमार आदि द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर घटना स्थल पर देर संध्या कैंप किया गया.