फोटो नं. 37 कैप्सन – विरोध प्रदर्शन करती छात्राप्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के इंदिरावती उच्च विद्यालय में संचालित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय अमदाबाद में पढ़नेवाली कई छात्रा का नाम पोशाक राशि की सूची में नहीं रहने के विरोध में सोमवार को विद्यालय परिसर में छात्राओं ने डीपीओ श्रीराम कुमार की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया. इस विद्यालय में पढ़नेवाली ब्यूटी खातून, प्रियंका कुमारी, लिपिका कुमारी, अमृता कुमारी, पूनम परवीन, लवली खातून, रूखसार खातून, रिनी परवीन, सोहेना खातून, सयादी परवीन, यास्मीन खातून, जुली खातून, याजमीन खातून, पूनम खातून, मंजूरी खातून, हरजू खातून सहित करीब दो दर्जन छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में भवन नहीं है. लेकिन उपस्थिति दर्ज करने के लिए हमलोग रोजाना विद्यालय आया करते थे, लेकिन शिक्षकों द्वारा हमारा उपस्थिति पंजी में दर्ज न कर कहा जाता था कि अपना नाम और रौल नंबर लिख कर दे दो. उपस्थिति पंजी में दर्ज कर ली जायेगी. छात्राओं ने बताया कि पोशाक के लिए भेजी गयी. सूची में हमारा नाम शायद नहीं भेजा गया है. छात्राओं ने कहा कि सोमवार को डीपीओ के समक्ष सूची में हस्ताक्षर करने के संबंध में पूछा गया तो डीपीओ द्वारा कहा गया कि जिसका 75 प्रतिशत उपस्थिति होता है, उसी का नाम सूची में भेजा जाता है. हालांकि डीपीओ श्रीराम कुमार ने भेजी गयी सूची का जांच के लिए एक प्रति सूची का मांग प्रभारी प्रधानाध्यापक से किया गया है.
पोशाक राशि नहीं मिलने पर छात्राओं ने किया हंगामा
फोटो नं. 37 कैप्सन – विरोध प्रदर्शन करती छात्राप्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के इंदिरावती उच्च विद्यालय में संचालित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय अमदाबाद में पढ़नेवाली कई छात्रा का नाम पोशाक राशि की सूची में नहीं रहने के विरोध में सोमवार को विद्यालय परिसर में छात्राओं ने डीपीओ श्रीराम कुमार की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया. इस विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement